Bihar Ration card, EPDS Bihar Ration 2022, ration card status, ration card correction, Ration card list check, rashan card list, epds Bihar status
Bihar Ration Card List 2022: बिहार खाद्य सुरक्षा विभाग के ओर से हाल ही में जिलेवार राशन कार्ड सूची 2022 जारी कर दी गई है। अगर आपने भी एपीएल या बीपीएल (APL or BPL) राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो बिहार आप खाद्य सुरक्षा विभाग के ऑफिसियल पोर्टल epds.bihar.gov.in पर जाकर आपना राशन कार्ड स्टेटस 2022 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
अगर सूची में आपका नाम आता है तो आप PDF copy डाऊनलोड करके अपने नजदीकी राशन दुकान से राशन ले सकते हो।
हमने इस लेख में बिहार राशन कार्ड की स्थिति और बिहार राशन कार्ड सूची 2022 पीडीएफ डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में जानकारी साँझा की है। इसलिए अगर आप भी ration card status, ration card correction, Ration card list check, की जानकारी जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।
Table of Contents
Bihar District Wise Ration Card List 2022:
पोस्ट का प्रकार | सरकारी योजना |
योजना का नाम | बिहार राशन कार्ड सूची |
राज्य | बिहार |
उद्देश्य | नागरिकों को राशन कार्ड जारी करना |
बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें | राशन कार्ड नंबर का उपयोग करना |
राशन कार्ड का प्रकार | एपीएल और बीपीएल कार्ड |
राशन कार्ड का लाभ | सब्सिडी या मुफ्त राशन |
बिहार राशन कार्ड पोर्टल | Epds.bihar.gov.in |
How to Check bihar Ration card list @epds.Bihar.gov.In:
निचे बताये गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप बिहार राशन कार्ड की सूची में आपना नाम खोज सकते या सूचि pdf को डाऊनलोड कर सकते हो।
- बिहार राशन कार्ड की सूची को देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाएं ।
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सबसे नीचे मौजूद RCMS epds bihar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप यहां पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लेना है।
- डिस्टिक सेलेक्ट करते ही आपको SHOW के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ‘SHOW’ पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें रूलर और अर्बन दो ऑप्शन दिखाई देंगे ।
- ग्रामीण राशन कार्ड की सूची देखने के लिए RURAL पर क्लिक करें और वहीं शहरी राशन कार्ड की सूची देखने के लिए URBAN पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने ब्लॉक की जानकारी आएगी अपने ब्लॉक का चयन करना होगा ।
- ब्लॉक का चयन होने के बाद आपको अपने पंचायत का चयन करना होगा ।
- पंचायत का चयन करने के बाद आपको अपने गांव का चयन करना होगा फिर आपको FPS NAME यानी कि आपका ➡ जो भी डीलर है उसका चयन करना होगा ।
- डीलर का चयन करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की सूची आ जाएगी ।
- सूची कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
- इस लिस्ट में आपका नाम दिखाई देगा ,राशन कार्ड नंबर भी आपको दिखाई देंगे ,राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आप अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन यहीं से डाउनलोड भी कर पाओगे ।
बिहार राशन कार्ड सूची 2022 पर प्रश्न:
बिहार राशन कार्ड की स्थिति कैसे जांचें ?
बिहार राशन कार्ड की स्थिति की जांच के लिए epds.Bihar.gov.In पोर्टल पर जाकर ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
बिहार राशन कार्ड का क्या लाभ है?
यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप मुफ्त में या भारी सब्सिडी पर राशन प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
बिहार राशन कार्ड सूची 2022 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए Epds.bihar.gov.in पर जाएं ।