PM Kisan eKYC
OTP से कैसे करें?
अब किसान बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही PM Kisan e-KYC करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है.
हम आपको Mobile Number की मदद से PM Kisan e-KYC करवाने की सारी जानकारियां देंगे.
OTP के माध्यम से eKYC करवाने के लिए आगे बताये गए Steps को Follow करे।
सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की Official Website के Homepage पर जाएं.
Steps -1
Homepage के Former Corner पर e-KYC का Option मिलेगा. इस पर Click करें.
Steps -2
– अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा. इस Page पर अपना
Aadhar No
.
डालें व
Submit
पर Click करें.
Steps -3
इसके बाद आपको अपने
Aadhar Card
में
Linked Mobile No
. को दर्ज करना होगा
Steps -4
इसके बाद आपके Mobile No. पर प्राप्त OTP यहां सबमिट करे।
Steps -5
अंत में
Submit
Button पर Click करें.
Steps -6
इस तरह से OTP के माध्यम से आपका PM Kisan E-KYC हो जायेगा.
Learn more